सदस्यों के लिए निम्न नियम व शर्ते अनिवार्य है
- शुद्ध शाकाहारी जीवन अपनाये।
- किसी भी प्रकार के नशे का सेवन वर्जित है।
- किसी भी आपराधिक कृत्यों में संलिप्तता नहीं होनी चाहिए।
- महासंघ के समस्त कार्यक्रम में यथा संभव पारम्परिक वस्त्रो को धारण करना अनिवार्य होगा।
- महासंघ के कार्यक्रमों में तथा उद्देश्य की पूर्ति हेतु समय से तथा अनुशाशन पूर्ण उपस्थित होना अनिवार्य होगा
- सदस्य को किसी भी प्रकार की समस्या है, आवश्कयता है अथवा शिकायत है तो उसकी सुचना लिखित पत्र द्वारा कार्यालय में प्रेषित करना अनिवार्य है.
- हम अपने कार्य का अनुरोध सवैधानिक तथा आध्यात्मिक रूप से करेंगे।
- प्रत्येक सदस्य को धार्मिक, सांस्कृतिक , सामाजिक व किसी सदस्य के सुख-दुःख में सहभागिता अनिवार्य है
- प्रत्येक सदस्य सकलपबध होगा की वैदिक सनातन धर्म का प्रहरी बनकर सनातन धर्म एवं संस्कृत का प्रचार करता रहेगा
- स्वयं से विचार स्थलों पर उपस्थित हो तथा संघ के साथ कार्यक्रमों प्राप्त करने हेतु दूरभाष, चलभाष अथवा पत्र व्यवहार करना होगा
नोट :-
- समस्त प्रकार के विवादों का निस्तारण न्यायलय क्षेत्र लखनऊ होगा
- संघ आपकी विभिन्न समस्याओ का मंथन कर उसके निदान संभव समाधान देने हेतु सकंल्पबद्ध है
- आप अपने आचार्य , पुजारी , पुरोहित मित्रों को संघ से जोड़ तथा सदस्यता की चाय प्रति भी करा सकते है